Panna News: रैपुरा के शासकीय व निजी विद्यालयों में योग शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को सिखाए योग

रैपुरा के शासकीय व निजी विद्यालयों में योग शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को सिखाए योग
  • रैपुरा के शासकीय व निजी विद्यालयों में
  • योग शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को सिखाए योग

Panna News: छात्र-छात्राओं के मानसिक और शारीरिक विकास को कैसे विकसित किया जाए एवं युवा पीढ़ी को नशा मुक्त करने हेतु गायत्री परिवार द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक ०7 अगस्त को रैपुरा के शासकीय कन्या हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सहित रामकृष्ण हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में देव भूमि शांतिकुंज हरिद्वार से आए योग शिक्षक पंडित लवकुश तिवारी ने कक्षा 9वी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को ताड़ासन, अर्धचक्र कटिआसन, त्रियाक आसन, अनुलोम विलोम, भ्रमरी प्राणायाम के माध्यम से मानसिक विकास वा नशा मुक्ति के महत्व के बारे में जानकारी दी। उनके द्वारा कहा गया कि स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करना आवश्यक है और करें योग-रहें निरोग के रास्ते पर चलना होगा। इस दौरान शासकीय कन्या हाई स्कूल प्राचार्य विनोद सिंह, रीता प्रजापति और हायर सेकेंडरी स्कूल रैपुरा प्राचार्य बालचंद लोधी, शिक्षक केसरी लोधी, शिक्षक प्रमोद शुक्ला, रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के संचालक सत्यनारायण सोनी, धुव्रलोधी, शिक्षक रामकृपाल गुप्ता, कैलाश सेन तहसील समन्वयक गायत्री परिवार रैपुरा, नंदन लोधी, योगेश लोधी, आनंद विश्वकर्मा, सूर्य सिंह लोधी ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Created On :   8 Aug 2025 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story