- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सवारी बैठाने पर से हुआ विवाद, एक ने...
Panna News: सवारी बैठाने पर से हुआ विवाद, एक ने दूसरे आटो चालक से की मारपीट

- सवारी बैठाने पर से हुआ विवाद
- एक ने दूसरे आटो चालक से की मारपीट
Panna News: पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत करही तिगड्डा में आटो में सवारी बैठा लेने पर से हुए विवाद में एक आटो चालक द्वारा दूसरे आटो चालक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। फरियादी प्रवीन पिता राजेश त्रिपाठी उम्र १९ वर्ष निवासी बिहरासर थाना गुनौर जिला पन्ना ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक ०९ अगस्त को दोपहर ०२ बजे मैं करही तिगड्डा में अपनी आटो क्रमांक एमपी-३५-०२८९ में सवारी बैठा रहा था उसी समय ग्राम कैथी निवासी मोहन तिवारी अपनी आटो लेकर आया और बोला कि तुम सवारी क्यों बैठा रहा हो तब मैंने कहा कि मेरी आटो में सवारी बिहरासर की बैठ गई है मुझे जाने दो तो मोहन तिवारी मुझे गालियां देने लगा।
मना किया तो लिपटकर लात घूसों से मारपीट की गई। मौके पर बिहरासर के कल्लू लोधी और विसराम ने बीच-बचाव किया तब जाते समय मोहन तिवारी बोला कि यहां तू सवारी नहीं भरेगा नहीं तो जान से मार दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   12 Aug 2025 12:57 PM IST