Panna News: छत्रशाल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने विज्ञान भवन में स्वच्छता अभियान चलाया

छत्रशाल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने विज्ञान भवन में स्वच्छता अभियान चलाया
  • छत्रशाल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना
  • विद्यार्थियों ने विज्ञान भवन में स्वच्छता अभियान चलाया

Panna News: मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल एवं कलेक्टर के आदेशानुसार हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के तहत छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में आज दिनांक 11 अगस्त 2025 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी की उपस्थिति में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने विज्ञान भवन में स्वच्छता अभियान चलाया। विज्ञान भवन के मुख्य गेट के सामने से मुख्य भवन तक तथा विज्ञान संकाय परिसर स्थित छात्रावास के सामने खरपतवार, अनावश्यक वनस्पतियां, कांटेदार वनस्पतियां एवं गाजरघास का उन्मूलन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया तथां तिरंगा झंडा सेल्फी के साथ हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता की वेबसाइट पर फोटो अपलोड करने के लिए निर्देशित किया। इस पूरे अभियान में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर.एम. दत्ता एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. डी.पी. कुशवाहा, रासेयो जिला संगठक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पीयूषा शर्मा, डॉ. रचना गुप्ता, डॉ. अरविंद निषाद, क्रीडा अधिकारी धर्मेन्द्र यादव एवं जय चौरसिया उपस्थित रहे।

Created On :   12 Aug 2025 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story