- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर...
Panna News: स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

- श्री 1008 रामचरित मानस ट्रस्ट पन्ना के तत्वावधान में
- स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन
Panna News: श्री 1008 रामचरित मानस ट्रस्ट पन्ना के तत्वावधान में दिनांक 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अखण्ड भारत दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लवकुश वाटिका पन्ना श्री जुगल किशोर जी मंदिर के पीछे में रात्रि ०8 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह होंगे। वहीं अध्यक्षता पंडित श्याम बिहारी दुबे प्रणामी सम्प्रदाय धर्म प्रचारक करेंगे।
इस कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिष्ठित कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। आमंत्रित कविगणों में सिद्धार्थ देवल वीर रस उदयपुर, देवेन्द्र नटखट हास्य व्यंग्य झांसी और कामता माखन हास्य कवि रीवा शामिल हैं। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एस. कुमार चनपुरिया करेंगे। आयोजक श्री 1008 रामचरित मानस ट्रस्ट पन्ना ने सभी इष्ट मित्रों और काव्य प्रेमियों से इस विराट कवि सम्मेलन में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाने का आग्रह किया है। यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को और भी यादगार बना देगा।
Created On :   12 Aug 2025 1:23 PM IST