Panna News: धोखाधड़ी के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग

धोखाधड़ी के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग
  • धोखाधड़ी के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप
  • निष्पक्ष जांच की मांग

Panna News: देवेंद्रनगर निवासी राज कुमार सोनी ने पुलिस पर धोखाधड़ी के एक मामले में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक को एक आवेदन पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। आवेदन के माध्यम से श्री सोनी ने बताया कि उन्होंने 18 जुलाई 2025 को देवेंद्रनगर थाना में एक धोखाधड़ी के मामले में धारा 389/25 के तहत मामला दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता के अनुसार इस मामले में जांच अधिकारी और आरोपी की मिलीभगत के कारण मामले की सही दिशा में जांच नहीं की जा रही है। श्री सोनी ने आरोप लगाया कि जांच के दौरान महत्वपूर्ण सबूतों को नजरअंदाज किया गया है जिससे वास्तविक सच्चाई सामने नहीं आ पा रही है।

उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करें जिससे उन्हें न्याय मिल सके। उन्होंने अपनी शिकायत के समर्थन में संलग्न प्रतियों का भी उल्लेख किया है। जिसमें देवेंद्रनगर थाने से मिली पावती, एसपी ऑफिस में दिए गए आवेदन की पावती और स्वर्णकार समाज के समर्थन पत्र शामिल हैं। इस मामले की प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक भोपाल मध्य प्रदेश को भी भेजी गई है। पीडित ने उम्मीद जताई है कि उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें न्याय मिलेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Created On :   12 Aug 2025 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story