- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अजयगढ में मेधावी छात्र सम्मेलन के...
Panna News: अजयगढ में मेधावी छात्र सम्मेलन के साथ नगर कार्यकारिणी का हुआ गठन

- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
- अजयगढ में मेधावी छात्र सम्मेलन के साथ नगर कार्यकारिणी का हुआ गठन
Panna News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं ०9 जुलाई स्थापना दिवस के अवसर पर नगर में मेधावी छात्र सम्मेलन आयोजित करते हुए नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.डी. बौद्ध के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संगठन के नगर मंत्री अंकित तिवारी द्वारा बताया गया कि अभाविप एक छात्र संगठन होने के बावजूद शिक्षा, समाज एवं देशहित में भी कई कार्य किए हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे। नगर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए दीपक को नगर अध्यक्ष, अंकित तिवारी को नगर मंत्री, सहमंत्री शुभम पाण्डे, आयुष तिवारी, अनुराग सोनी, सुमित मिश्रा, महेन्द्र यादव के साथ महाविद्यालय के छात्र अध्यक्ष अंकित गुप्ता, आशीष, नवीन, सोनू, दिनेश, अभय प्रताप, महेन्द्र, धीरेंद्र, अंकित, पुरुषोत्तम ने संगठन के नए पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम के बाद सभी ने एक पेड मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख प्रमोद गंगेले, जिला विस्तारक ज्ञानेन्द्र के अलावा मॉडल स्कूल के प्राचार्य वीरेन्द्र मिश्रा, दीपक तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Created On :   21 July 2025 10:20 AM IST