Panna News: काम छोड़ने की नाराजगी पर वाहन चालक के साथ हुई अभद्रता

काम छोड़ने की नाराजगी पर वाहन चालक के साथ हुई अभद्रता
  • काम छोड़ने की नाराजगी पर वाहन चालक के साथ हुई अभद्रता

Panna News: वाहन चालक द्वारा काम छोडने की नाराजगी पर वाहन चालक के साथ विवाद होने और उसे जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच विवेचना शुरू की गई है। फरियादी धीरज पिता मुकेश रैकवार उम्र २० वर्ष निवासी गल्ला मण्डी के पीछे अशोक पेड़ के पास टिकुरिया मोहल्ला पन्ना ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है। एक सप्ताह पहले रानीगंज निवासी डीजे लाइट का काम करने वाले बल्ली राठौर के यहां काम करना मैंने छोड दिया था।

दिनांक ३० अप्रैल २०२५ की रात्रि १०:३० बजे गांधी चौक में चाय पी रहा था तभी बल्ली राठौर मिला और बोला कि मेरे यहां काम क्यों छोड दिया है काम करो तो मैंने कहा कि कितना रूपया देते हो उससे गुजरा नही हो पाता इसलिए काम छोड दिया बस इसी बात पर बल्ली राठौर वाद-विवाद करने लगे। जिसके बाद दिनांक ०१ मई २०२५ को मंै अपने घर के बाहर बैठा था तभी बल्ली राठौर से हुए वाद-विवाद को लेकर आशीष सेन व अंगे खान आये और बोले कि तुम हमारे मालिक के साथ बहस कर रहे थे तथा गालियां दे रहे थे मना किया तो दोनो लोग मारने को दौडे तभी मेरे परिवार के तथा आसपास के लोग आ गए जिनके मना करने पर यह कहते हुए चले गए कि आज के बाद बल्ली राठौर के साथ बहस करोगे तो जान से खत्म कर देगें।

Created On :   3 May 2025 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story