- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मुख्य सड़क मार्गों के उड़े परखच्चे,...
Panna News: मुख्य सड़क मार्गों के उड़े परखच्चे, चारो ओर भरा पानी

- मुख्य सड़क मार्गों के उड़े परखच्चे
- चारो ओर भरा पानी
Panna News: नगर में सडक़ मार्गों का हाल इन दिनों काफी खराब है। शहर से चारों ओर जाने वाली सडक़े पूरी तरह से खस्ता हालात में देखी जा रही है। सडक़ों के परखच्चे उड़ जाने से सडक़ों की हालत दयनीय है। सडक़ों पर आने जाने वाले वाहनों को इसकी जानकारी नहीं होती और वह जब यहां से निकलते हैं तो उनका वाहन दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचता है। कभी-कभी ऐसा मौका भी आता है कि वाहन आपस में एक दूसरे को क्रॉस कर रहे होते हैं तो गहरे गढ्ढे में फंस जाने के कारण क्रॉसिंग के दौरान आपस में लड़ जाते हैं। अमानगंज से पन्ना सडक़ मार्ग खासकर पुल से थाना तिराहा और थाना तिराहा से गुनौर रोड और गांधी चौक से हिनौती मंडी और गांधी चौक से कटनी रोड गांधी चौक से सिमरिया रोड चारों तरफ सडक़ों की हालत स्थानीय स्तर पर खस्ता देखी जा रही है। प्रशासन इस मामले में पूरी तरह बेखबर है अब जिला कलेक्टर महोदय को चाहिए। संबंधित ठेकेदार को आदेश करे जिससे समय रहते बड़ी घटना दुर्घटना से बचा जा सके।
Created On :   20 July 2025 1:00 PM IST