- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जमीनी विवाद पर मझले व बडे भाई ने...
Panna News: जमीनी विवाद पर मझले व बडे भाई ने छोटे के साथ की मारपीट

- सिमरिया थाना के ग्राम पलोही में
- जमीनी विवाद पर मझले व बडे भाई ने छोटे के साथ की मारपीट
Panna News: सिमरिया थाना के ग्राम पलोही में बडे व मझले भाइयों ने मिलकर अपने छोटे भाई के साथ हिस्से की जमीन की बुवाई के एवज में ५० किलो अनाज मांगे जाने पर मारपीट कर दी। पीडित छोटे भाई जनक रजक पिता स्वर्गीय मौजी रजक उम्र ४५ वर्ष निवासी ग्राम पलोही ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक २१ जुलाई को रात्रि १० बजे अपने घर के सामने खडा था उसी समय मेरा बडा भाई रामादीन और मझला भाई सूरजदीन मिले तो मैंने उनसे कहा कि तुम लोग मेरे हिस्से की जगह जमीन में फसल बोते हो मुझे ५० किलो अनाज दे दो बस इसी बात पर से मेरे दोनों भाई गालियां देने लगे मना किया तो डण्डे से दोनों ने मिलकर मारपीट की जिससे चोटें आईं हैं। मौके पर मिजाजी और जहान सिंह ठाकुर ने आकर बीच-बचाव किया तब मेरे दोनों भाई गालियां देते हुए कह रहे थे कि आज तो बच गए दोबारा अनाज मांगा तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२), ३(५) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Created On :   24 July 2025 2:05 PM IST