- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गढ्ढा बना परेशानी का सबब, नहीं चेत...
Panna News: गढ्ढा बना परेशानी का सबब, नहीं चेत रहा प्रशासन

By - Bhaskar Hindi |30 July 2025 12:24 PM IST
- गढ्ढा बना परेशानी का सबब
- नहीं चेत रहा प्रशासन
Panna News: पन्ना से कटनी मार्ग पर एनएच-४३ टिकरिया हायर सेकेण्डरी बायपास तिराहा पर सडक के दोनों ओर से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। राहगीरों ने बताया कि जल निगम के द्वारा पाईप लाईन खोदकर जमीन पर डाली गई थी व छोड दिया गया था। सडक के दोनों ओर बारिश में और भी खराब हो गई थी। गहरे गढ्ढे के कारण पूर्व में दो मोटरसाइकिल की भिडंत भी हो गई थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी। बावजूद इसके जिम्मेदारों ने अपनी जबावदारी नहीं समझी। इस संबध में बस चालक नीरज यादव ने बताया कि बस सडक पार करते समय पूरी तरह से अनियंत्रित हो जाती है जिससे सम्भालने में काफी परेशानी होती है।
Created On :   30 July 2025 12:24 PM IST
Next Story