Panna News: खोह तालाब का बढा जल स्तर, कभी भी फूट सकता है तालाब

खोह तालाब का बढा जल स्तर, कभी भी फूट सकता है तालाब
  • खोह तालाब का बढा जल स्तर
  • कभी भी फूट सकता है तालाब

Panna News: वर्तमान समय में रूक-रूककर मूसलाधार बारिश होने से खोह तालाब का जल स्तर बढ रहा है। बारिश के कारण बढते जल स्तर से स्टॉप डेम में सुराग हो गया है। इस कारण से लोगों को भय है कि कभी यह स्टाप डेम टूट न जाये। चूंकि खोह तालाब अजयगढ नगर का बहुत बडा तालाब है यादि समय रहते उक्त तालाब की मरम्मत नहीं कराई गई तो ऐसी संभावना है कि यह तालाब कभी भी पानी के दबाव के कारण फूट सकता है। इस संबध में खोह मोहल्लावासियों द्वारा एसडीएम अजयगढ को सूचना दे चुके हैं इस ओर कलेक्टर पन्ना का ध्यान तत्काल आपेक्षित है।

Created On :   20 July 2025 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story