Panna News: तीन वर्षीय मासूम की कुयें में गिरने से मौत

तीन वर्षीय मासूम की कुयें में गिरने से मौत
  • अजयगढ के धरमपुर क्षेत्र के ग्राम गडरियन
  • तीन वर्षीय मासूम की कुयें में गिरने से मौत

Panna News: अजयगढ के धरमपुर क्षेत्र के ग्राम गडरियन में तीन वर्षीय मासूम बच्चा कुंये के पास खेलते-खेलते वहीं कुयें में जा गिरा जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक बच्चे का नाम अर्पित पिता हीरामन पटेल है। उसके पिता व मां खेत चले गये थे बच्चा अपनी दारी के साथ घर पर था। अचानक बच्चा घर से निकलकर कुयें के पास पहुॅच गया और खेलते-खेलते कुयें में गिर गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में उनके परिजनों द्वारा कुयें से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद हादसे के बाद परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल है।

Created On :   21 Sept 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story