- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम मांझा के पास नजर आाया बाघ
Panna News: ग्राम मांझा के पास नजर आाया बाघ
By - Bhaskar Hindi |21 Oct 2024 6:34 PM IST
- ग्राम मांझा के पास नजर आाया बाघ
- जिसको राहगीरों के द्वारा अपने कैमरे में कैद कर लिया गया
Panna News: पन्ना के समीपी ग्राम मांझा से करीब आधा किमी दूर अजयगढ रोड पर शाम को बाघ नजर आया। जिसको राहगीरों के द्वारा अपने कैमरे में कैद कर लिया गया। बाघ का दिखना जहां लोगों के लिए दिलचस्पीकारी रहा वहीं इस प्रकार बस्ती के आसपास बाघ की मूवमेंट होना सुरक्षा की दृष्टि से ठीक भी नहीं हैं। वहीं जब बस्ती के लोगों को इसकी जानकारी लगी तो वह भयभीत नजर आये। वहीं अभी कुछ दिन पूर्व ही खजरी चौकी के पास एक साथ दो बाघों दिखने का वीडियो काफी वायरल हुआ था। उल्लेखनीय है कि टाइगर रिजर्व सहित बफर जोन में टाइगर की संख्या बढ रही है जिससे अब उनका मूवमेंट अक्सर राहगीरों तथा बस्तियों की ओर दिख जाता है।
Created On :   21 Oct 2024 6:34 PM IST
Next Story