- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भगवती मानव कल्याण संगठन के...
Panna News: भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकडा शराब से भरा पिकअप वाहन

- रैपुरा के अवंतीबाई चौक पर भगवती मानव कल्याण संगठन
- भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकडा शराब से भरा पिकअप वाहन
Panna News: रैपुरा के अवंतीबाई चौक पर भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक पिकअप में परिवहन की जा रही शराब को पकड़ा एवं मौके पर पुलिस को बुलाकर थाने पहुंचे। पुलिस थाने में लोगों की मांग पर पुलिस ने ड्राइवर से शराब परिवहन के दस्तावेज मांगे। युवाओं को शंका होने पर उन्होंने पिकअप में लोड शराब की पेटियां गिनने की मांग की तो पुलिस के सामने संगठन के कार्यकर्ताओं ने पिकअप से शराब की सभी पेटियां उतारी एवं गिनती की। जिसमें कागज में दर्ज 116 शराब की पेटियां के अलावा तीन पेटी अवैध शराब मिली साथ ही ड्राइवर के पास रखे बैग में लगभग १०० पेटी देशी अवैध शराब मिली। जिस पर शराब पकडऩे वाले भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं एवं वहां मौजूद लोगों में आक्रोश देखा गया एवं नारेबाजी कर सरकार से अवैध शराब परिवहन रोकने की मांग की।
आबकारी विभाग ने महज एक घण्टे में बना दिया दूसरा परमिट
ड्राइवर के पास मिले आबकारी विभाग से जारी परिवहन के दस्तावेज में साफ तौर पर लिखा था कि यह शराब निश्चित तय रूट छतरपुर से मोहन्द्रा होते हुए बघवार से होकर बघवार पहुंचेगी परंतु शराब से लोड पिकअप वाहन रैपुरा के अवंतीबाई चौक पर पकड़ा गया। पुलिस थाना में चल रही कार्यवाही के एक घंटे बाद इसी पिकअप के रैपुरा शराब दुकान के लिए शराब परिवहन का भी परमिट आ गया जिस पर लोगों ने आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि विभाग की मिलीभगत से एक घंटे बाद इसी पिकअप का रैपुरा के लिए परमिट बना दिया गया है। लोगों ने मांग की है कि पिकअप में परमिट के अलावा १०० के लगभग पिट्टु बैग में मिली शराब एवं तीन पेटी अतिरिक्त शराब मिलने पर पिकअप को जप्त कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही लोगों ने कहा कि एक ही वाहन के दो परमिट जारी हुए है यह बड़ी मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है इसलिए इसकी जांच उच्च स्तरीय टीम से कराई जाए।
जिला आबकारी अधिकारी ने नहीं उठाया फोन
एक ही वाहन के एक समय पर दो परमिट जारी होने एवं परमिट के साथ अवैध शराब परिवहन होने के मामले में जब जिला आबकारी अधिकारी से फोन पर बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और देर शाम तक न इसका जवाब नहीं दिया। आबकारी उप निरक्षक हरीश पाण्डेय से जब इस मामले में बात की तो पहले तो उन्होंने मामले को दिखवाने की बात की बाद में जब एक ही समय पर दो परमिट जारी होने एवं वाहन में अतिरिक्त शराब मिलने की बात कही तो उन्होंने कहा कि इन सबका परमिट था।
इनका कहना है
हम मामले की जांच कर रहे हैं एवं आबकारी विभाग से जानकारी लेकर कार्यवाही करेंगे।
संतोष कुमार यादव थाना प्रभारी रैपुरा
Created On :   12 Aug 2025 6:09 PM IST