- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेही माता से दर्शन कर लौट रहे बाइक...
Panna News: कलेही माता से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवारों को पिकअप ने मारी टक्कर

- कलेही माता से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवारों को पिकअप ने मारी टक्कर
- दो घायल एक की हालत गंभीर
Panna News: थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत कटनी-पन्ना एन.एच-43 पर टोल प्लाजा के पास सङक मार्ग पर पवई कलेहन माता के दर्शन कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवारों को पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे दो लोग घायल हो गये जिनका प्राथमिक उपचार पश्चात दोनों को कटनी रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार नीरज वर्मन पिता रामगोपाल बर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी खिरबा थाना रीठी जिला कटनी ने बताया की हम ०4 लोग जिसमें मैं एवं मेरा छोटा भाई जो एक मोटरसाईकिल पर थे और दूसरी मोटरसाईकिल में हमारे खिरबा गांव से मेरे दोस्त पवन कुमार पटेल पिता रामकुमार पटेल 22 वर्ष, निखिल राय पिता सन्यासी राय 23 वर्ष मोटरसाईकिल क्रमांक एम.पी.-21-क्यु-3465 पर 11 मार्च को शाम ०6 बजे मोटरसाईकिल से लौट रहे थे तभी टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही कटनी की ओर से तेज रफ्तार पिकअप क्रमांक एम.पी.-17-जी-1173 ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर शाहनगर थाना प्रभारी मनोज यादव एवं एम्बूलेंस 108 वाहन सहित स्टाप में ईएमटी संतोष पटेल एवं पायलट शाहरुख खॉन मौके पर पहुंचे और तत्काल शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार पश्चात दोनों घायलों को कटनी रेफर कर दिया गया।
Created On :   12 Aug 2025 6:12 PM IST