Panna News: जिपं उपाध्यक्ष ने ग्राम रानीपुर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल

जिपं उपाध्यक्ष ने ग्राम रानीपुर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल
  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भाजपा नेता संतोष यादव
  • जिपं उपाध्यक्ष ने ग्राम रानीपुर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल

Panna News: जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भाजपा नेता संतोष यादव ने जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णा कल्याणपुर के ग्राम रानीपुर पहुंचकर ठाकुर बाबा के स्थान पर पूजा-अर्चना की। नवरात्रि के अवसर पर कन्या भोज का भी आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्र से कन्यायें पहुंचीं। जिनका पूजन करते हुए उन्हें भोज कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव ने कहा कि आदिवासी वनवासी समाज के लोगों ने जो आज हमें आत्मीय स्नेह दिया है जिससे मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि आपके बीच में आकर मुझे आनंद की अनुभूति हो रही है। सदैव आपकी समस्याओं व परेशानियों के निराकरण के लिए कृत संकल्पित हों।

विद्यालय में मनाया गया प्रवेशोत्सव

ग्राम रानीपुर के विद्यालय में प्रवेशोत्सव भी मनाया गया। जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव शामिल हुए। जिसमें कक्षा ०1 में छात्रों को प्रवेश दिया गया। बोर्ड परीक्षा एवं स्थानीय परीक्षा में सफल रहे छात्रों को पुरूस्कार वितरण किया गया। प्रधान अध्यापक महेश कुमार यादव ने बताया कि शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। कार्यक्रम में संतोष प्रजापति, श्रीमती वैजन्ती सिंह, अनूप शर्मा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव द्वारा नव प्रवेशी छात्रों को बैग स्वयं उपलब्ध कराने की घोषणा की।

Created On :   5 April 2025 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story