ऊर्जा संरक्षण की शपथ: कन्या महाविद्यालय में दिलाई गई अक्षय ऊर्जा संरक्षण की शपथ

कन्या महाविद्यालय में दिलाई गई अक्षय ऊर्जा संरक्षण की शपथ
  • शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना
  • कन्या महाविद्यालय में दिलाई गई अक्षय ऊर्जा संरक्षण की शपथ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत अक्षय ऊर्जा के संरक्षण की शपथ ली गई। महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्य ने भारतीय ज्ञान परम्परा के त्रैमासिक कैलेण्डर की विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत आज ११ सितम्बर को अक्षय ऊर्जा पर आधारित शासन के संकल्प पत्र का वाचन करते हुए महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्टॉफ को अक्षय ऊर्जा की शपथ दिलाई गई। ऊर्जा संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ क्रीडा अधिकारी श्रीमती नाहिद अख्तर, डॉ. राजेश कुमार पाठक, डॉ. फरीद अहमद सौदागर, विवेक कुमार मिश्रा, कु. साक्षी भट्ट सहित महाविद्यालय का शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़े -जिला चिकित्सालय में क्लब फुट टेढे पंजे के उपचार हेतु क्लीनिक का शुभारंभ

Created On :   12 Sept 2024 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story