- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खनिज संपदा के अवैध परिवहन पर पुलिस...
पन्ना: खनिज संपदा के अवैध परिवहन पर पुलिस एवं राजस्व ने की संयुक्त कार्यवाही
- खनिज संपदा के अवैध परिवहन पर पुलिस एवं राजस्व ने की संयुक्त कार्यवाही
- रेत से भरे तीन डम्फर, चार ट्रेक्टर जप्त, डस्ट ले जा रहे डम्फर भी हुआ जप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में अवैध रूप से रेत तथा खनिज संपदा के परिवहन को लेकर जिला कलेक्टर हरजिंदर सिंह तथा पुलिस अधीक्षक ंसाई कृष्णा एस थोटा के निर्देश पर गत दिवस राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जांच कार्यवाही की गई। २० जनवरी को पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत की गई जांच कार्यवाही के दौरान रेत से भरे तीन डम्फर एवं चार ट्रेक्टर तथा डस्ट से भरा एक डम्फर जप्त किया गया है। जानकारी के अनुसार डम्फर क्रमांक एमपी-३५-एचए-०४२८ जिसके लिए १२.६५२९ घन मीटर की ईटीपी जारी पाई गई उसमें लगभग २१ घन मीटर रेत भरी पाई गई जिसे डम्फर सहित चालक धस्सु धर्मेन्द्र निवासी ग्राम सुनहरा, डम्फर क्रमांक एमपी-३५-एचए-०३९६ जिसके लिए १३ घन मीटर ईटीपी पास की गई थी जिसमें २५ घन मीटर रेत भरी पाई गई जिसे डम्फर सहित चालक केवल कुशवाहा निवासी टौरिया, डम्फर क्रमांक एमपी-१८-जीए-३११८ जिसमें २८ घन मीटर रेत का अवैध रूप से परिवहन करना पाया जिसे डम्फर सहित चालक फैययाज खान निवासी अजयगढ के कब्जे से जप्त किया गया। वहीं डस्ट से भरे डम्फर क्रमांक एमपी-३५-एचए-०३६७ जिसमें ४२ घन मीटर डस्ट भरी पाई गई जबकि इस डम्फर के लिए २५ घन मीटर परिवहन की सीमा निर्धारित है एवं डम्फर चालक मौके से भाग गया था जिसे जप्त किया गया।
यह भी पढ़े -श्री हनुमान लीला की प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ तीन दिवसीय श्री लीला समारोह
इसी तरह रेत के अवैध रूप से परिवहन कर रहे चार ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-३५-एए-६७०९ को चालक नीरज लोध पिता नंदराम लोध उम्र २८ वर्ष निवासी पैकनपुर के कब्जे से जप्त किया गया जिसका वाहन स्वामी गौरव यादव पिता रामपाल यादव निवासी माधवगंज अजयगढ है। बिना नंबर का रेत से भरा ट्रेक्टर जो कि चालक जीतेन्द्र पिता इंद्रजीत लोध उम्र २४ वर्ष निवासी पैकनपुर चला रहा था तथा ट्रेक्टर का वाहन स्वामी मुकेश सोनकर पिता गुरूवर सोनकर निवासी अजयगढ है जिसे जप्त किया गया है। इसी तरह ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-१६-जेडबी-२३७६ जिसे चालक मुकेश यादव पिता झर्रा यादव उम्र २५ वर्ष निवासी पडरहा से जप्त किया गया था तथा एक अन्य बिना नंबर का रेत से भरा ट्रेक्टर जिसे रामू केवट पिता लक्ष्मी केवट उम्र १९ वर्ष निवासी किशनपुर चला रहा था तथा वाहन स्वामी मुकेश सोनकर पिता गुरूवर सोनकर निवासी माधवगंज की जप्ती की गई है। खनिज एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा की गई कार्यवाही का नेतृत्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना अशोक अवस्थी, तहसीलदार पन्ना अखिलेश प्रजापति व कोतवाली टीआई पन्ना रोहित मिश्रा द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े -माय किंडरलैंड विद्यालय में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु अद्भुत तरीके से प्रेषित किया संदेश
Created On :   22 Jan 2024 11:09 AM IST