पन्ना: गुमे हुए १५० मोबाइल खोजे जाकर मोबाइल स्वामियों को वापिस कर रही है पुलिस

गुमे हुए १५० मोबाइल खोजे जाकर मोबाइल स्वामियों को वापिस कर रही है पुलिस

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आवेदकों के आवेदनों के आधार पर गुम हुए मोबाइलों की खोजबीन में प्राप्त हो जाने के बाद पुलिस द्वारा मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल वापिस किए जाते है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सायबर सेल की टीम मोबाइलों के बारे में जानकारी एकत्र कर थानो को इसकी जानकारी साझा करती है और पदस्थ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की मदद से गुमे हुए मोबाइलों को प्राप्त कर मोबाइल स्वामियों को वापिस करने का कार्य किया जाता है। गुम होने के बाद जो १५० मोबाइल खोजे गए उनकी सूचना मोबाइल धारको को प्रदान कर उन्हें वापिस किए जाने का कार्य किया जा रहा है आज पुलिस अधीक्षक द्वारा अपना मोबाइल लेने पहँुचे मोबाइल धारक को मोबाइल वापिस किए गए। पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा ने बताया कि लोगों के गुमे हुए जो कुल १५० मोबाइल खोजे गए है उनकी कीमत लगभग १८ लाख रूपए है बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा वर्ष २०२३ में कुल ४०६ मोबाइलों कीमत करीब ५० लाख का पता लगाकर उनके मोबाइल स्वामियों को वापिस किए जा चुके है। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित काफ्रेन्स हॉल में अपना मोबाइल लेने पहुंचे लोगों को उनके मोबाइल वापिस प्रदान किए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह तथा सायबर सेल की टीम का लोगों द्वारा प्रसन्नता के साथ आभार व्यक्त किया गया। गुमे हुये मोबाइलो को खोजने में पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत राहुल पाण्डेय एवं पन्ना जिले के थानो में पदस्थ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है।

Created On :   5 Dec 2023 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story