- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हत्या की वारदात की पुलिस ने सुलझाई...
पन्ना: हत्या की वारदात की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। गुनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पलका भटवाहार मढैया के बाहर दिनांक २७ नवम्बर २०२३ को सूचना प्राप्त होने पर मृतक जमुना पटेल निवासी ग्राम महेवा का शव पुलिस द्वारा बरामद करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करवाते हुए मर्ग के तहत मामला कायम किया गया था। पोस्टमार्टम तथा मर्ग प्रकरण की विवेचना में हत्या का मामला पाए जाने पर अज्ञात के विरूद्ध पुलिस द्वारा हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया तथा घटना की विवेचना कार्यवाही करते हुए साक्ष्यों एवं सबूतों का संकलन किया गया। साक्षियों से पँूछताछ की गई जिससे पुलिस टीम को यह जानकारी सामने आई कि जमुना पटेल अन्य दो व्यक्तियों के साथ घटना दिनांक को घूम रहा था जो कि बहुत अधिक शराब के नशे में था। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों परमानन्द पटेल उर्फ सिक्की पिता दालचन्द पटेल उम्र 35 वर्ष एवं प्रेमनारायण पटेल उर्फ अंगद पिता स्वर्गीय लल्लू प्रसाद पटेल उम्र 29 वर्ष दोनों निवासी ग्राम महेबा थाना अमानगंज को पकडकर पँूछताछ की गई जिन्होंने जमुना पटेल की हत्या की वारदात को कबूल किया तथा वारदात को लेकर बताया कि घटना दिनांक को शराब के रूपयों की लेनदेन की बात पर वाद-विवाद हो गया था जिससे हम दोनों ने शराब के नशे में पत्थर पटक कर जमुना पटेल की निर्मततापूर्वक हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा घटना प्रकरण में महत्वपूर्ण परिस्थितिजन साक्ष्यों का संकलन किया गया तथा दोनों आरोपियों को आईपीसी की धारा ३०२, ३४ के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेेश किया गया तथा न्यायालय के आदेश पर जेल में दाखिल किया गया।
कार्यवाही में इनका रहा योगदान
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार, थाना प्रभारी अमानगंज उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, मनोरमा मौर्य, अनिल सिंह, साइबर सेल उपनिरीक्षक केशव सिंह, शिवराम नायक, एएसआई अशोक गौतम, नाथूराम पाण्डेय, चौकी महेवा आरक्षक शिवेंद्र, साइबर सेल प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, आरक्षक चालक बृजेश घोषी का सराहनीय योगदान रहा है।
Created On :   6 Dec 2023 12:25 PM IST