ब्यारमा नदीं की बाढ़ से प्रभावित ६५ आदिवासियों को किया गया रेस्क्यू

ब्यारमा नदीं की बाढ़ से प्रभावित ६५ आदिवासियों को किया गया रेस्क्यू

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। चार दिनो से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गये है शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत रैपुरा सीमावर्ती क्षेत्र को छूकर दमोह जिले से बहने वाली ब्यारमा नदीं उफान पर आ जाने से क्षेत्र की ग्राम पंचायत ककरा के सिहार एवं बारी ग्राम पंचायत के चंगेरी सिमरीकला में नदी के आसपास के क्षेत्र में निवासरत जिनमें अधिकांश आदिवासी है उनके घरों के अंदर तक पानी भर जाने से उनकी परेशानियां बढ़ गई। उनकी सुरक्षा को लेकर खडे हुए संकट के चलते ग्राम पंचायतों के सरपंचों से मिली सूचना एवं जानकारी के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन त्वरित रूप से सक्रिय हुआ और उक्त गांवों में निवासरत लगभग ६५ आदिवासियों जिनमें महिलायें एवं बच्चे शामिल है उन्होने वहां से नाव का उपयोग कर सुरक्षित बाहर निकला गया तथा माध्यमिक शाला ककरा में बनाये गए स्थाई कैम्प में शिफ्ट करते हुए भोजन पानी तथा जरूरी अन्य सामग्रियो की व्यवस्था की गई।

बताया गया कि उक्त दोनो ग्राम सरपंचो द्वारा गांव के आदिवासियों के घरो तक बारिश का पानी भर जाने एवं उनके बाढ़ से प्रभावित हो जाने की जानकारी जनपद पंचायत सीईओ प्रदीप सिंह को दी गई थी जिन्होने एसडीएम शाहनगर श्रुति अग्रवाल को स्थितियों से अवगत कराया गया तथा दोनो अधिकारी रैपुरा तहसीदार राजेन्द्र श्रीवास्तव के साथ ककरा एवं बारी पहँुचे तथा रेस्क्यू टीम को बुलाकर प्रभावितो को सुरक्षित निकालकर उन्हें कैम्प तक पहँुचाया गया।

Created On :   6 Aug 2023 6:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story