गुनौर: जलभराव से दलदल बनीं सड़क, पनप रहे मच्छर

जलभराव से दलदल बनीं सड़क, पनप रहे मच्छर

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। नगर परिषद के वार्ड क्रमांक १३ एवं १४ में लोगों के घरों से निकलने वाले निस्तारी पानी की गंदगी तथा बरसात के दौरान जगह-जगह जलभराव के चलते मच्छरों की समस्या बढ गई है साथ ही मच्छर जनित बीमारियां भी फैल रहीं हैं। वार्ड के लोगों द्वारा नाली निर्माण के लिए सीएमओ नगर परिषद गुनौर को आवेदन भी दिया गया है जिस पर सीएमओ के द्वारा उन्हें आश्वासन भी दिया गया परंतु नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। नवगठित नगर परिषद पहले ग्राम पंचायत के स्वरूप में होने के कारण नगरीय व्यवस्था के तहत नालियों का निर्माण नहीं किया गया।

वार्ड में नालिया न बनना वार्डवासियों के लिए बडी समस्या बन गई है। हालांकि नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलखान सिंह ने वार्ड में नालियों के निर्माण के लिए शासन स्तर पर फंड की मांग रखी है। उन्होंने भोपाल में नगरीय प्रशासन आयुक्त को पत्र देकर शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने अनुरोध किया। अध्यक्ष श्रीमती सिंह का कहना है कि शासन से स्वीकृति मिलते ही जल्द ही नगर के सभी वार्डो में नालियों का निर्माण कराया जाएगा।

Created On :   19 Sep 2023 8:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story