- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अतिक्रमण हटाकर सात हेक्टेयर वन भूमि...
Panna News: अतिक्रमण हटाकर सात हेक्टेयर वन भूमि को बचाया गया

- उत्तर वनमंडल पन्ना के अधिकारियों ने
- अतिक्रमण हटाकर सात हेक्टेयर वन भूमि को बचाया गया
Panna News: उत्तर वनमंडल पन्ना के अधिकारियों ने आज नरेश यादव वन संरक्षक के मार्गदर्शन व गर्वित गंगवार वनमंडल अधिकारी के निर्देशन में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उप वनमंडल अधिकारी विश्रामगंज के नेतृत्व में परिक्षेत्र अजयगढ़ अंतर्गत बीट दमचुआ के कक्ष क्रमांक पी-206 में पूर्व से चले आ रहे अतिक्रमण को सफलतापूर्वक हटाया गया। इस कार्रवाई में लगभग 7 हेक्टेयर वन भूमि को अवैध रूप से जोतने से बचाया गया। अतिक्रमणकारियों द्वारा की जा रही कृषि गतिविधियोंं को रोकने के लिए जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण रोधी ट्रेंच खाई भी खोदी गई। यह कार्रवाई वन भूमि के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और भविष्य में ऐसे अतिक्रमणों को रोकने के लिए एक कड़ा संदेश देती है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
Created On :   20 July 2025 12:44 PM IST