शिव महापुराण कथा: श्री जुगल किशोर जी मंदिर में शिव महापुराण कथा १२ सितम्बर से

श्री जुगल किशोर जी मंदिर में शिव महापुराण कथा १२ सितम्बर से

    डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन दिनांक १२ सितम्बर २०२४ से १८ सितम्बर २०२४ तक किया जा रहा है। शिव महापुराण कथा कथा प्रवक्ता डॉ. भार्गव नन्दन वाराणसी द्वारा भक्तजनों को सुनाई जायेगी। दिनांक १२ सितम्बर गुरूवार को कलश यात्रा, मण्डप प्रवेश, शिवमहापुराण महात्म के साथ कथा प्रारंभ होगी।

    यह भी पढ़े -किलकारी एवं मोबाइल अकादमी का प्रशिक्षण सम्पन्न, परिवार पन्ना के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर मेंकल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न

    दिनांक १३ सितम्बर को शिवपूजन, ओम जाप एवं रूद्राक्ष महिमा, १४ सितम्बर को नारद तपस्या, सती चरित्र, शिव-पार्वती विवाह, १५ सितम्बर को कुमार कार्तिकेय चरित्र एवं श्री गणेश जन्मोत्सव, १६ सितम्बर को पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन, ज्योर्तिलिंग की महिमा, १७ सितम्बर को त्रिपुरासर भगवान के अवतार, प्रसंग सोमनाथ, विश्वनाथ, महाकालेश्वर, १८ सितम्बर को बैजनाथ, रामेश्वरम, नागेश्वर अमर कथा होगी। शिव महापुराण कथा के सम्पन्न होने पर हवन एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा। कथा प्रतिदिन अपरान्ह तीन बजे से प्रारंभ होगी। कथा आयोजकों द्वारा सभी श्रृद्धालुओं से कथा के आयोजन में सहयोग की अपील की गई है।

    यह भी पढ़े -संकुल का क्रीडा अंशदान शेष, प्राईवेट स्कूलों के खिलाडियों को भी गंवाना पडा मौका

    Created On :   11 Sept 2024 1:13 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story