- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आंगनबाडी केन्द्र द्वारी में...
पन्ना: आंगनबाडी केन्द्र द्वारी में अव्यवस्थाओं का आलम
डिजिटल डेस्क, द्वारी नि.प्र.। अमानगंज के समीपी ग्राम द्वारी में संचालित आंगनबाडी केन्द्र की आंगनबाडी कार्यकर्ता विमला कोरी की कारगुजारियों के चलते आंगनबाडी की व्यवस्थायें चरमराईं हुईं हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके द्वारा महिलाओं और बच्चों को शासन से वितरित करने के लिए मिलने वाला पौष्टि आहार समय से नहीं दिया जाता है और पूरक पोषण आहार के पैकेटों को आग में जला दिया जाता है। वह नियमित रूप से आंगनबाडी नहीं आती है और यदि आती भी हैं तो उनका कोई समय निर्धारित नहीं हैं। यहां आलम यह है कि सहायिका द्वारा आंगनबाडी केन्द्र आकर खोला व बंद किया जाता है वह विमला अहिरवार समय से नहीं आतीं हैं और समय के पूर्व ही आंगनबाडी से चली जातीं हैं।
आंगनबाडी केन्द्र में आने वाली गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिए कोई व्यवस्था नहीं हैं यहां बैठने के लिए केवल एक कुर्सी ही रखी हुई है। वहीं आंगनबाडी के सामने कचडे का ढेर लगा रहता है जिससे यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं व बच्चों को संक्रमण का खतरा बना रहता है। काफी समय से आंगनबाडी केन्द्र की न तो पुताई हुई है खर्च दिखाने के नाम पर केवल आंगनबाडी को बाहर से ही पेंट करवा दिया जाता है। वहीं रजिस्टर में तो पूरे बच्चों का भोजन दर्ज किया जाता है जबकि यहां केवल दो से चार बच्चे ही आते हैं।
Created On :   5 Dec 2023 3:39 PM IST