Panna News: नशा के खिलाफ छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

नशा के खिलाफ छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
  • पुलिस थाना शाहनगर द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना
  • नशा के खिलाफ छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

Panna News: पुलिस थाना शाहनगर द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा संपूर्ण जिले में नशामुक्त समाज बनाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज शाहनगर में थाना प्रभारी शाहनगर मनोज यादव के मार्गदर्शन में संदीपनी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति संदेश लिखे तख्तियां हाथो मेे लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में प्राचार्य भरत लाल पाण्डेय भी शामिल रहे। यह जागरूकता रैली स्कूल से खेरमाता मोहल्ला, सुभाष चौक बजरंग चौक हरदौल चौक होते हुये थाना परिसर पहुंची जहां सभी बच्चों को शपथ दिलाई की में शपथ लेता-लेती हूँ की हम न कभी भविष्य में नशा करेगे और साथ ही अपने विद्यालय के मित्र- मोहल्ले के साथी, परिवार के सदस्यों एवं समाज के स्वजनों को भी इससे दूर रखेगे ताकि नशा मुक्त समाज के निर्माण का सच्चा सेवक बन सकूं। इस अवसर पर थाना शाहनगर एवं विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

Created On :   30 July 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story