- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना में पहली बार हुई स्किन...
Panna News: पन्ना में पहली बार हुई स्किन ट्रांसपलांट की सफल सर्जरी, डॉ. सुधीर सिंह चौहान ने किया महिला का सफल ऑपरेशन

- पन्ना में पहली बार हुई स्किन ट्रांसपलांट की सफल सर्जरी
- डॉ. सुधीर सिंह चौहान ने किया महिला का सफल ऑपरेशन
Panna News: जिला अस्पताल पन्ना के सर्जन डॉ. सुधीर सिंह चौहान हमेशा की तरह अपने सफल ऑपरेशन के लिये जाने जाते है। उनके द्वारा एक मरीज जहॉनवी पति करीमुल्ला शाह खान उम्र 63 वर्ष निवासी ककरहटा जिला पन्ना को विगत दो वर्षों सेे पैर में बडे घाव के कारण दर्द से काफी परेशान थी साथ ही परिजन भी परेशान थे। आसपास के जिलों में दिखानेे के वावजूद भी आराम नहीं था। इसके बाद मरीज के परिजन डॉ. सुधीर सिंह चौहान सर्जिकल विशेषज्ञ को दिखाया। डॉक्टर सुधीर चौहान ने मरीज को स्किन ट्रान्सप्लांट की सलाह दी, जिसमें शरीर के एक जगह की चमडी निकाल कर दूसरी जगह लगाई जाती है। परिजन की सहमति के बाद 20 मई २०२५ को ऑपरेशन सम्पन्न हुआ जो सफल रहा अब मरीज का पैर पूरी तरह ठीक है। टीम के सदस्य के रूप में डॉ. नीरज जैन एनेस्थेटिक, श्रीमति अर्चना स्टाफ नर्स, श्रीमति निधि गुप्ता स्टाफ नर्स शामिल रहीं।
Created On :   25 May 2025 4:08 PM IST