Panna News: रैपुरा पुलिस की तत्परता के साथ १४ वर्षीय बालक को जबलपुर से किया दस्तयाब

रैपुरा पुलिस की तत्परता के साथ १४ वर्षीय बालक को जबलपुर से किया दस्तयाब
  • रैपुरा पुलिस की तत्परता के साथ १४ वर्षीय बालक को जबलपुर से किया दस्तयाब
  • माता-पिता ने मोबाइल चलाने से किया मना जिससे नाराज था बालक

Panna News: थाना रैपुरा में एक १४ वर्षीय बालक के गुम हो जाने की सूचना परिजनों द्वारा थाना रैपुरा में दर्ज कराई गई। प्रथम दृष्टया मामले में थाना रैपुरा में अपहरण का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि बालक मोबाइल फोन न दिए जाने से नाराज़ होकर बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। सूचना मिलते ही पन्ना की रैपुरा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्परता के साथ खोजबीन प्रारंभ की। थाना रैपुरा पुलिस द्वारा क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की गई जिसमें बालक के बस द्वारा कटनी तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिससे संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज गहनता से खंगाले गए व बालक के संभावित गंतव्य रूट पर सीसीटीव्ही कैमरों से तकनीकी विश्लेषण और सतत मानवीय प्रयासों के माध्यम से बालक की गतिविधियों को ट्रेस किया गया एवं गुम बालक के सम्बंध में आसपास के जिलों में सूचना प्रसारित की गई। जिससे बालक की फुटेज जबलपुर शहर के कैमरों में कैद होना पाया गया।

जिससे पुलिस टीम के प्रयासों के परिणामस्वरूप बालक को जबलपुर से सकुशल दस्तयाब किया गया। बालक से घर से निकल जाने के सम्बंध मे पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि मात- पिता द्वारा मोबाइल न देने पर से नाराज होकर मैं कटनी होते हुये जबलपुर चला गया था वहां एक दुकान पर काम करने लगा था। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर बालक को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। अपने बच्चे को सुरक्षित देखकर परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई और उन्होंने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण एस. थोटा द्वारा पुलिस टीम को उनकी त्वरित कार्यवाही और संवेदनशीलता की प्रशंसा की गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक पन्ना ने अभिभावकों से अपील है कि बच्चों को मोबाइल फोन के उपयोग के संबंध में मार्गदर्शन दें। तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते समय बच्चों की भावनात्मक स्थिति और व्यवहार पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचा जा सके।

Created On :   24 May 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story