Panna News: नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जल प्रबंधन के होंगे कार्य

नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जल प्रबंधन के होंगे कार्य
  • नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जल प्रबंधन के होंगे कार्य
  • जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में बनी रूपरेखा

Panna News: स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 योजना अंतर्गत जिले के तीन नगरीय निकायों क्रमश: नगर पालिका परिषद पन्ना, नगर परिषद अजयगढ एवं गुनौर में भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार जल प्रबंधन के लिए सिटी सेनिटेशन एक्शन प्लॉन तैयार किया गया है। उक्त तीनों नगरीय निकायों द्वारा तैयार डीपीआर के परीक्षण के लिए शुक्रवार को कलेक्टेऊट सभाकक्ष में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण शशिकपूर गढपाले सहित निकाय अध्यक्षए सीएमओ एवं उपयंत्री भी उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रेजेंटेशन के जरिए निकायों के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना की जानकारी दी गई। बैठक में वर्चुअल शामिल कंसलटेंट द्वारा भी कार्यों की क्रियान्वयन के बारे में अवगत कराया गया।

कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि कार्यपालन यंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों की टीम द्वारा निकायों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए चिन्हांकित स्थलों का निरीक्षण कर लिया जाए। बैठक में निकायों द्वारा तैयार प्रतिवेदन के सशर्त अनुमोदन उपरांत स्थल जांच कर सही एवं उचित प्रस्ताव तैयार करें। इस दौरान निकायों के प्रस्तावित कार्यों के संबंध में मैप की सटीक जानकारी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा सीवेज ट्रीटमेंट प्लॉट तथा निकायवार कार्यों के विभिन्न समूह व श्रेणी अनुसार भी उचित कार्यवाही करेंए जिससे प्रथमत: कार्यों में संशोधन की आवश्यकता न हो। जिला कलेक्टर ने निकाय अधिकारियों को कंसलटेंट से समन्वय कर कार्यों के तकनीकी परीक्षण तथा उपयोगिता का आकलन करने के निर्देश भी दिए।

Created On :   24 May 2025 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story