Panna News: उधार के रूपये मांगने पर वृद्ध के साथ की मारपीट

उधार के रूपये मांगने पर वृद्ध के साथ की मारपीट
  • पन्ना शहर के बस स्टैण्ड में उधार के रूपए मांगने पर
  • वृद्ध के साथ की मारपीट

Panna News: पन्ना शहर के बस स्टैण्ड में उधार के रूपए मांगने पर एक ६२ वर्षीय वृद्ध के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी अखिलेश पिता स्वर्गीय मुल्लू साहू निवासी आरामगंज हाउस के सामने आगरा मोहल्ला ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि वह आरा मशीन की दुकान खोले है। दिनांक २१ मई को शाम ०७ बजे वह अपने मोहल्ले के हैदर खान से साथ बस स्टैण्ड में अपनी दुकान चलाने वाले राजा भईया विश्वकर्मा से उसकी दुकान में लकड़ी की चिराई की उधारी मांगने गया था तो राजा भइया नाराज होकर गालियां देने लगा तथा हाथ में लिए लोहा का ऐगल को मारा जो मेरे बाये पैर के घुटने में लगा खून निकल आया इतने में हैदर खान से बीच-बचाव किया तब जाते समय राजा भइया कह रहा था कि आज तो बच गया अगली बार जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Created On :   23 May 2025 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story