- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वैष्णव माता नशा मुक्ति केन्द्र में...
Panna News: वैष्णव माता नशा मुक्ति केन्द्र में मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस, सभी ने शपथ लेकर नशामुक्त रहने का लिया संकल्प

- वैष्णव माता नशा मुक्ति केन्द्र में मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस
- सभी ने शपथ लेकर नशामुक्त रहने का लिया संकल्प
Panna News: वैष्णव माता महाविद्यालय व वैष्णव माता नशा मुक्ति केन्द्र पन्ना के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 23 मई को समस्त महाविद्यालय स्टॉफ द्वारा तम्बाकू व उससे बने उत्पादों का सेवन न करने के लिए शपथ ली। जिसमें सभी के द्वारा शपथ ली गई कि सभी अपने घर व कार्यस्थल को तम्बाकू मुक्त रखेंगें। साथ ही अपने परिजनों व समाज को भी इसके उपयोग न करने के लिए प्रेरित करेंगे। तंबाकू व तंबाकू से बने उत्पादों का पूर्ण रूप से त्याग करेंगें क्योंकि तम्बाकू शारीरिक व मानसिक रोगों के साथ कैंसर रूपी भयानक बीमारी को भी आमंत्रण देती है। सभी ने शपथ लेते हुए इस संकल्प को एक साथ दोहराया। इस दौरान महाविद्यालय संचालक अंकुर त्रिवेदी ने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें एक सभ्य समाज का निर्माण करना है जो कि नशामुक्त हो हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम सभी अपने आपको, परिजनों व समाज को नशे से दूर रखेगें साथ ही जो लोग इसके आदी हो चुके है उन्हें इस लत से छुटकारा दिलवायेंगें। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ जिसमेंं सहायक प्राध्यापक अविनाश पाण्डेय, मनोज गौर, राजकुमार सेन, पंकज पाण्डेय, बृजकिशोर त्रिपाठी, भारत सिंगरौल, नरेन्द्र, रानी यादव, अरविन्द शुक्ला, श्रीमती नीतिका डनायक, साधना साहू, भूपेन्द्र चौबे, मनोज जडिया, नेहा सेन, रिचा तिवारी, सविता उपस्थित रहे।
Created On :   24 May 2025 1:42 PM IST