- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेज आंधी के साथ पहाडीखेरा क्षेत्र...
Panna News: तेज आंधी के साथ पहाडीखेरा क्षेत्र में हुई बारिश, आंधी तूफान से लोगों के छानी छप्पर उड़े, विद्युत की सप्लाई हुई बाधित

- तेज आंधी के साथ पहाडीखेरा क्षेत्र में हुई बारिश
- आंधी तूफान से लोगों के छानी छप्पर उड़े
- विद्युत की सप्लाई हुई बाधित
Panna News: मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। लू भरी हवायें चल रही है मौसम हो रहे बदलाव के साथ गर्मी भर उमस इतनी अधिक बढ गई है कि लोग पसीने से तरबतर हो रहे है। बदलते मौसम के बीच पहाडीखेरा कस्बा तथा आसपास के क्षेत्रो में शाम करीब ०५ बजे तेज आंधी व तूफान की वजह से लोगों का जन जीवन प्रभावित हो गया है। शाम को तेज आंधी तूफान के आने से जिनके कच्चे घर हेै उनके छानी छप्पर उड़ गए और काफी नुकसान होने की जानकारी सामने आई है इसके साथ ही कुछ लोगों की गुमटी, डिब्बे आदि भी तेज आंधी की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए।
आंधी तूफान की वजह से बृहस्पति कुण्ड की ओर स्थित विद्युत लाइन के तार टूट जाने की जानकारी सामने आई है और इसके चलते पहाडी कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र की विद्युत सप्लाई ठप्प पड गई है तथा लोगों को परेशान होना पड रहा है। जानकारी के अनुसार दोपहर के बाद से ही मई के महीने में मानूसन जैसे बादल छा गए थे और इसके साथ ही काफी देर तक आंधी चली और झमाझम बारिश शुरू हो गई और करीब एक से डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश से पूरे क्षेत्र तरबतर हो गया। क्षेत्राचंल में पानी गिरने से लोगो को राहत मिली है।
Created On :   24 May 2025 2:58 PM IST