- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दहेज के कारण बेटी की शादी टूटने के...
Panna News: दहेज के कारण बेटी की शादी टूटने के बाद एसपी से मिला पीडित परिवार

- दहेज के कारण बेटी की शादी टूटने के बाद एसपी से मिला पीडित परिवार
- अजयगढ थाना पुलिस पर लगाये पक्षपात के आरोप
- मिला न्याय का भरोसा
Panna News: शादी समरोह के बीच अचानक दूल्हे द्वारा दहेज की मांग को लेकर ससुर तथा उसके परिजनों से मारपीट करने के बाद शादी टूटने तथा थाना पुलिस की पक्षपात कार्यवाही से परेशान लडक़ी के माता-पिता गत २१ मई की अपरान्ह पन्ना पहुंचकर एसपी सांई कृष्णा एस थोटा मिले तथा उन्हें आवेदन देकर आपबीत सुनाई। ग्राम बहिरवारा थाना धरमपुर निवासी मिजाजी साहू तथा उसकी पत्नी ने एसपी को बताया कि उनकी बेटी रानी का विवाह ग्राम सिंहपुर थाना अजयगढ निवासी सुक्खी उर्फ शिवराम साहू के बेटे सोनू के साथ ११ मई को होना तय हुआ था किन्तु शादी समारोह के बीच में ही दूल्हे तथा उसके भाई द्वारा दहेज की मांग को लेकर हम लोगों के साथ मारपीट की गई जिसकी शिकायत अजयगढ थाने में दर्ज कराई गई थी। घटना के दो दिन बाद अजयगढ थाना पुलिस द्वारा आश्चर्यजनक तरीके से लडक़ी पक्ष पर दबाव बनाने के उद्देश्य से उल्टा मामला दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने आगे बतलाया कि पुलिस द्वारा पूंछताछ के बहाने थाना बुलाकर परेशान किया जा रहा है तथा मनमाने तरीके से बयान दर्ज कर वर पक्ष को कपड़़े व अन्य सामान वापिस करने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि शादी की तैयारी में हमारा काफी रूपया खर्च हो गया है।
पीडित पक्ष ने मामले की निष्पक्ष जांच अजयगढ के अलावा अन्य किसी थाने से करवाने की मांग की। पीडित परिवार की आपबीती सुनने के बाद एसपी श्री थोटा ने अजयगढ थाना के टीआई बखत सिंह ठाकुर से फोन से काफी समय तक बातचीत कर मामले के संबंध में विधिवत जानकारी ली तथा पीडित पक्ष को न्याय का भरोसा दिलाया। वहीं शादी समारोह के दौरान ही पत्रकार के साथ अभद्रता कर उनका मोबाइल छीनने वाले के विरूद्ध भी थाने बुलाकर कार्यवाही करने के निर्देश एसपी श्री थोटा ने अजयगढ टीआई को दिए। देखना होगा कि दहेज के कारण बेटी की बारात वापिस होने तथा पुलिस की पक्षपात पूर्ण कार्यवाही से परेशान व भयभीत गरीब मजदूर परिवार को आखिर कब तक न्याय मिल पाता।
Created On :   23 May 2025 4:22 PM IST