देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत ग्राम बमुरहिया में: घर के सामने आंगन में रखी बाइक हुई चोरी

घर के सामने आंगन में रखी बाइक हुई चोरी
  • देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत ग्राम बमुरहिया में
  • घर के सामने आंगन में रखी बाइक हुई चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत ग्राम बमुरहिया में घर के आंगन के सामने लॉक कर रखी गई बाइक चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर थाने में फरियादी द्वारिका कोरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक ०९ सितम्बर २०२४ की रात करीब १० बजे अपनी बाइक पंजीयन क्रमांक एमपी-३५-बी-७२४३ को अपने घर के सामने आंगन में लॉक करके रखकर भोजन करने के बाद सो गए थे। सुबह ५:३० बजे सोकर उठा तो हमारी मोटर साइकिल आंगन में नहीं थी मैंने अपनी मोटर साइकिल की तलाश आसपास, मोहल्ला पडोस में पता किया तो उसका कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात ०९ सितम्बर २०२४ की रात १० बजे से दिनांक १० सितम्बर २०२४ की सुबह ५:३० बजे के बीच मोटर साइकिल को चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाने में अज्ञात के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३०३(२) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -१७ सितम्बर से जिले में प्रांरभ होगा स्वच्छता ही सेवा अभियान, कलेक्टर ने बैठक लेकर अभियान की सफलता के संबध में दिए निर्देश

Created On :   12 Sept 2024 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story