Panna News: नि:शुल्क शव वाहन सेवा के तहत जिले को प्राप्त हुए दो शव वाहन

नि:शुल्क शव वाहन सेवा के तहत जिले को प्राप्त हुए दो शव वाहन
  • मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई नि:शुल्क शव वाहन सेवा अंतर्गत
  • नि:शुल्क शव वाहन सेवा के तहत जिले को प्राप्त हुए दो शव वाहन

Panna News: मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई नि:शुल्क शव वाहन सेवा अंतर्गत गत दिवस जिले को दो शव वाहन प्राप्त हुए। प्रारंभ की गई सेवा अंतर्गत शासकीय अस्पतालों में रोगी, र्दुघटना पीडितों की इलाज के दौरान संस्था में मृत्यु होने पर मृतक को सम्मानपूर्वक उनके परिजनों को सुपुर्द कर नि:शुल्क उनके निवास स्थल, श्ममशान घाट तक पहॅुचाया जाएगा। जिले को प्राप्त हुए शव वाहनों द्वारा जिले की शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में मृतक हुए व्यक्तियों को पन्ना जिले की सीमा के अंदर उनके घर, शमशान घाट तक पहॅुचाया जाएगा। निजी चिकित्सालयों, निवास स्थल एवं अन्यनत्र किसी भी स्थान में हुई मृत्यु के प्रकरण में शव वाहन उपलब्ध कराए जाने की पात्रता नहीं होगी। उक्त शव वाहन 24 घंटे संचालित होंगे। जिसमें प्रत्येक समय एक वाहन चालक की उपस्थिति सेवा प्रदाता संस्थाओं द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

Created On :   1 Aug 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story