Panna News: वन विभाग ने किया गोहेरे का रेस्क्यू

वन विभाग ने किया गोहेरे का रेस्क्यू
  • बरसात के मौसम में लगातार जीव-जंतुओं के निकलने की घटनाएं
  • वन विभाग ने किया गोहेरे का रेस्क्यू

Panna News: अभी जारी बरसात के मौसम में लगातार जीव-जंतुओं के निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। कई जगह स्थानीय लोग इन जीव जंतुओंं को अज्ञानता के अभाव में मार देते हैं कई जगह जहां वन विभाग को सूचना मिल जाती वहां वन विभाग सपेरों की मदद से इन जीव जंतुओं को पकडक़र जंगल में छोड़ देता है। मोहन्द्रा के बजरंगदल मोहल्ले में पिछले तीन-चार दिनों से एक गुहेरा घरों में लुका छुपी करते देखा जा रहा था। इस कारण स्थानीय लोग दहशत में थे मोहल्ले के लोगों ने गुहेरा होने की सूचना वन विभाग को दी तो दक्षिण वन मंडल की मोहन्द्रा शाखा के बीट गार्ड जयप्रकाश नारायण दुबे ने सपेरे गोविंद सिंह के साथ मिलकर पकडऩे का प्रयास किया। पहले दिन वह एक घर में छुप गया और नहीं पकड़ आया लेकिन दूसरे दिन जब फिर इस गुहेरे को पकडऩे का प्रयास किया तो यह पकड़ में आ गया। गुहेरे के पकड़ में आते ही मोहल्ले वालों ने राहत की सांस लेते हुए वन विभाग को धन्यवाद किया। बीट गार्ड जयप्रकाश नारायण दुबे ने बताया कि गुहेरा विषहीन होता है यदि गुहेरा ना हो तो हर साल लाखों सांपों का जन्म हो लेकिन गुहेरा ढूंढ-ढूंढ कर सांप के अंडे खा लेता है। यह इंसानों का दुश्मन नहीं प्रकृति का मित्र है।

Created On :   22 July 2025 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story