Panna News: विकासखण्ड मुख्यालय के पशु चिकित्सालय में समस्याओंं का अंबार, पशु पालक परेशान

विकासखण्ड मुख्यालय के पशु चिकित्सालय में समस्याओंं का अंबार, पशु पालक परेशान
  • विकासखण्ड मुख्यालय के पशु चिकित्सालय में समस्याओंं का अंबार, पशु पालक परेशान
  • मुख्य मार्ग की सडक़ दलदल में तब्दील, स्टोर रूम जर्जर, स्टाफ की कमी

Panna News: विकासखण्ड मुख्यालय पशु चिकित्सालय से जुडी समस्याओं को लेकर पशु पालक परेशान है। स्टाफ की कमी से पशु पालक अपनी बीमार पशुओं का समुचित रूप से उपचार नही करा पा रहे है। अस्पताल में पदस्थ एक मात्र पशु चिकित्सक की बीते दिनों मौत हो जाने के बाद समस्या और भी बढ़ गई है। शाहनगर स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचने का मुख्य मार्ग दलदल में तब्दील हो चुका है। रास्ते मेें गहरा गड्ढा है जिससे पशुओं का उपचार कराने के लिए अस्पताल पहुंचने वाले पशु पालकों को अस्पताल तक पहुंचने में ही परेशानी हो रही है। अस्पताल परिसर क्षेत्र के चारों ओर अतिक्रमण करके लोगों ने मकान और बाउण्ड्री बना ली है इतना ही नहीं इस क्षेत्र में असमाजिक तत्व एवं शराबियों के सक्रिय होने से परेशानिया बढी हुई है। शराब की खाली बोतल व पानी पाऊच अस्पताल कार्यालय के सामने और परिसर में देखे जा सकते है। पशु अस्पताल का स्टोर रूम जर्जर हो चुका है जिसकी छत से पानी रिसता है और औषधियो की सुरक्षित रखने की समस्या स्टाफ को होती है। पशु परिचारक ने बताया कि पूर्व में डॉक्टर साहब द्वारा विभाग को पत्र लिखे गए है जिस पर कोई कार्रवाई नही हुई है।

एक फील्ङ आफिसर पांच जगह का प्रभार

गुरूवार को दोपहर 3 बजे पशु अस्पताल में खाली पङी कुर्सियां देखी गईं। जब पदस्त सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी निपेन्द्र सिंह सारूत कार्यालय में नहीं पाये गये। उनसे फोन पर बात की गयी तो बताया की मेरे पास पशु औषधालय रैगंवा, बोरी, बिसानी, सारंगपुर और अब शाहनगर का प्रभार मिला है ऐसे में एक व्यक्ति सभी जगह कैसे विभाग की जिम्मेदारी संभालें। मौके पर दिनेश कुमार आदिवासी पशु परिचारक मिले जिन्होंने बताया कि पूर्व में भी विभागीय पत्र लिखे जा चुके हैं।

इनका कहना है

शाहनगर पशु औषधालय की व्यवस्थायें तो बिगङी हुई हैं। कर्मचारियों की विभाग में कमी है। शाहनगर से 60 किलोमीटर दूर ङॉक्टर को प्रभार सोंपा गया है। जल्द ही अस्पताल की व्यवस्थायें सही करने का प्रयास करूगा रास्ते में मुरूम ङालने के लिये कर्मचारी से बोल दिया गया है रास्ता भी ठीक कराया जा रहा है।

एन.के. गुप्ता

सहायक संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग पन्ना

Created On :   8 Aug 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story