- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गांव आने-जाने के लिए नहीं रास्ता,...
पन्ना: गांव आने-जाने के लिए नहीं रास्ता, लोग परेशान, पन्ना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडार के कोतवालीपुर व कर्रीपुरा का मामला
- गांव आने-जाने के लिए नहीं रास्ता, लोग परेशान
- पन्ना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडार के कोतवालीपुर व कर्रीपुरा का मामला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम पंचायत कुडार में कोतवालीपुर और कर्रीपुरा ऐसे मजरा टोला है जहां आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं हैं। यहां के लोग खेतों से आवागमन करने को मजबूर हैं लेकिन बारिश के दिनों में खेतों की जुताई-बुवाई होने से खेतों का रास्ता भी बंद हो जाता है। जिससे यहां के रहवासी मुश्किलों में आवागमन करते हैं। खेतों में कीचड और दलदल के बीच आवागमन करना मुश्किल होता है। ऐसे में बीमार व्यक्ति या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस पहुंचना भी मुश्किल होता है। ऐसी संकट की घडी में लोग बीमार व्यक्ति या गर्भवती महिला को चारपाई पर रखकर खेत पार करवाते हैं इसके बाद कहीं अस्पताल जाना संभव हो पाता है। इसके अलावा यहां केवल 5वीं तक स्कूल है। आगे की पढाई के लिए बच्चों को भी खेतों से ही गुजरना पडता है।
यह भी पढ़े -भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्रकटोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया
बच्चे स्कूल आने-जाने में कीचड से लथपथ हो जाते हैं यहां के रहवासियों ने बताया कि वह सरपंच से लेकर जनपद अध्यक्ष और सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, सीईओ और विधायक, मंत्री व सांसद तक अनेकों आवेदन सौंप चुके हैं जिसका अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। बताया गया है कि गांव के एक तरफ जंगल है और दूसरी तरफ खेत हैं। लोगों के द्वारा शासन-प्रशासन से बारिश से पूर्व रास्ता बनवाने की मांग उठाई गई है जिससे वह आसानी से आवागमन कर सकें। आपातकाल में 108 एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस एवं डायल १०० जैसे वाहन पहुंच सकें और बच्चे आसानी से स्कूल पढने जा सकें अब देखना यह होगा कि कोतवालीपुर एवं कर्रीपुरा के लोगों की इस समस्या का समाधान कब तक हो पाता है।
यह भी पढ़े -पाकिस्तानी नंबरों से आ रहे फ्राड व्हाट्सएप कॉल मैसेज, पुलिस ने जारी की एडवाईजरी, धोखाधडी देने से बचें पुलिस को तत्काल सूचित करें
Created On :   15 May 2024 5:39 PM IST