पन्ना: धरमपुर में त्रिदिवसीय मानस सम्मेलन आज से

धरमपुर में त्रिदिवसीय मानस सम्मेलन आज से

डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना तहसील की अजयगढ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरमपुर के परम हंस धूरिया अखाडे में आगामी ०५ दिसम्बर से ०७ दिसम्बर तक हर वर्ष की भांती त्रिदिवसीय मानस सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें झांसी के पुनीत जी रामायाणी उचेहरा जिला सतना के अद्वितीय जी मानस मार्तण्ड, सागर की उमा जी, मानस मंजरी तथा कुं रीना मानस पियूष इत्यादि मानस प्रवक्तयों द्वारा राम रचित मानस के विभिन्न प्रसंगों पर संगीतमय प्रस्तुति दी जायेगी। दोपहर १२ बजे से शाम ०५ बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम के आयोजक महा मंडेश्वर अवध किशोर दास नागा ने सभी मानस प्रेमी श्रद्धालुओ से नियत समय पर कार्यक्रम स्थल पहँुचकर धर्म लाभ उठाने की अपील की गई है।

Created On :   5 Dec 2023 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story