पन्ना: भावातीत ध्यान योग शिविर का जिला जेल में हुआ समापन

भावातीत ध्यान योग शिविर का जिला जेल में हुआ समापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला जेल पुरूषोत्तमपुर में दिनांक ४ दिसम्बर को नौ दिवसीय भावातीत ध्यान योग शिविर का विधिवत समापन हो गया। उक्त शिविर का प्रांरभ दिनांक २६ नवम्बर २०२३ को पांच दिवसीय शिविर निर्धारित किया गया था परंतु लोगों की संख्या अधिक होने के कारण इसे चार दिवस के लिए अतिरिक्त बढाया गया। जिसमें २५-२५ लोगों के दो सत्र बनाकर ५० बंदी भाईयों को अष्टांग योग की आठ शाखाओं के बारे में जानकारी दी गई और प्रतिदिन सूर्य नमस्कार, प्राणायाम तथा भावातीत ध्यान का अभ्यास महर्षि विद्या मंदिर पन्ना के ध्यान, योग शिक्षक अरूण दीक्षित एवं ध्यान शिक्षिका श्रीमती संध्या दीक्षित द्वारा कराया गया।

जिला जेल अधीक्षक पन्ना श्री मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि द्वारा प्रदत्त भावातीत ध्यान का सभी लोग प्रतिदिन अभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ लें। इससे उनकी मानसिक क्षमता का भी विकास होगा। अंत में महर्षि विद्या मंदिर पन्ना के ध्यान, योग शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आगे हमारे यहां ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहे। इस शिविर एएसआई श्री पाठक एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम, भारत माता की जय एवं जय गुरूदेव के उद्घोष के साथ किया गया।

Created On :   5 Dec 2023 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story