- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- द मदर कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल...
Panna News: द मदर कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाई गई तुलसी जयंती

- विलुप्त होती संस्कृति को जागृत रखने के लिए
- द मदर कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाई गई तुलसी जयंती
Panna News: विलुप्त होती संस्कृति को जागृत रखने के लिए मदर कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में आज सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा की अध्यक्षता में पूजा-पाठ के साथ तुलसीदास जी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। छात्रों ने अपने भाषण में तुलसीदास के जीवनी उनकी सर्वश्रेष्ठ रचना श्री रामचरित मानस के बारे में बताया गया। छात्रों ने रामचरितमानस की विशेषता मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन का अनुसरण करते हुए छात्र जीवन कैसे जीना चाहिए कैसा अनुशासन होना चाहिए माता-पिता व गुरु की आज्ञा सर्वोपरि होती है उनका पालन हमेशा करना चाहिए यह भी बताया गया। लोगों में व्याप्त अंधविश्वास गलत धारणा के कारण किस तरह तुलसीदास जी को संघर्ष में जीवन जीना पड़ा यह भी विस्तार से समझाया गया। छात्रों ने बताया कि रामचरितमानस, गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित एक महाकाव्य है जो भगवान श्रीराम के जीवन और आदर्शों पर केंद्रित है। यह अवधी भाषा में लिखा गया है और इसे हिंदी साहित्य की एक महान कृति माना जाता है।
रामचरितमानस पर आधारित रामलीला का मंचन पूरे भारत में किया जाता है जो इसे एक जीवंत कृति बनाता है। रामचरितमानस को भक्ति साहित्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है और यह लोगों को भगवान श्रीराम के प्रति भक्ति और प्रेम की भावना जगाता है। इस दौरान अनुष्का तिवारी के भाषण, जतिन तिवारी के मंच संचालन, नमन शर्मा, नितिन शर्मा, कुलदीप यादव, अर्पित, भारत, अर्पित, आदर्श मिश्रा के ढोलक, हारमोनियम व मंजीरा पर गए भजनों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। प्राइमरी के विभिन्न छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। गंगा जमुना की संस्कृति को कायम रखते हुए मुस्लिम छात्रों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। विद्यालय के शिक्षक विजय मिश्रा, इमरान खान, आकांक्षा बाजपेई, आयुष सिंह, श्रीमती कुसुमलता खरे, श्रीमती भारती नामदेव, श्रीमती रंजना वाजपेई, श्रीमती रंजना मिश्रा, श्रीमती आशा निगम का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की संचालिका श्रीमती सरोज मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Created On :   1 Aug 2025 12:33 PM IST