Panna News: युवक की हत्या के मामले में पकडे गए दो आरोपी, एक नाबालिग

युवक की हत्या के मामले में पकडे गए दो आरोपी, एक नाबालिग
  • पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कृष्णगढ़
  • युवक की हत्या के मामले में पकडे गए दो आरोपी, एक नाबालिग

Panna News: पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कृष्णगढ़ में विगत दिनांक २९-३० जुलाई की रात्रि को एक २६ वर्षीय युवक की हत्या हो गई थी। पुलिस ने अभी तक धर्मेन्द्र लोधी का शव खून से लथपथ स्थिति में बरामद किया गया था पुलिस द्वारा घटना की जांच करते हुए मामले में दो संदिग्ध आरोपी है उसमें एक नाबालिग शामिल है जिसे पकड लिया गया है। जिनके द्वारा पुलिस की पूछताछ में मृतक लोकपाल लोधी की हत्या किया जाना स्वीकार किया गया। थाना प्रभारी पवई त्रिवेन्द्र त्रिवेदी द्वारा बताया गया कि आरोपियों से पूंछतांछ में उनके द्वारा बताया गया कि मृतक द्वारा आरोपियों की बहिन के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। आरोपियों के अनुसार समझाने पर भी मृतक नहीं मान रहा था इसी के चलते २९ जुलाई की रात्रि को योजना अनुसार शराब पिलाकर पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बालिग आरोपी धर्मेन्द्र लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं नाबालिग विधि विरूद्ध बालक के विरूद्ध विधि का पालन करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई है।

Created On :   2 Aug 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story