- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- युवक के साथ दो ने की मारपीट, मामला...
Panna News: युवक के साथ दो ने की मारपीट, मामला दर्ज

- सिमरिया थाना के ग्राम मनिया
- युवक के साथ दो ने की मारपीट, मामला दर्ज
Panna News: सिमरिया थाना के ग्राम मनिया में एक ३८ वर्षीय युवक के साथ दो लोगों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए फरियादी सुरेन्द्र पिता शिव प्रताप सिंह ठाकुर ने पुलिस को बताया कि एक माह पहले गांव के सन्नू राजा ने मेरे भाई ज्ञानेन्द्र उर्फ छोटू राजा का जीप से एक्सीडेंट कर दिया था जो मेरे दुर्घटना में घायल भाई ज्ञानेन्द्र सिंह का इलाज जानकी रमण अस्पताल जबलपुर में चल रहा है। सन्नू राजा ने दुर्घटना के बाद कहा था कि जो इलाज का खर्चा आयेगा उसे मैं दंूगा। दिनांक ३० जुलाई को रात्रि ०८ बजे मेरे घर के सामने सन्नू राजा मिला तो मैंने उससे कहा कि इलाज के रूपए दे दो या जबलपुर जाकर अस्पताल में मेरे भाई का इलाज करवा दो। बस इसी बात पर सन्नू राजा मुझे गालियां देने लगा मना किया तो सन्नू राजा का चचेरा भाई सतेन्द्र सिंह गालियां देते हुए सन्नू राजा ने डण्डे से मारपीट की गई व सतेन्द्र सिंह द्वारा मारपीट की गई। दोनों आरोपी सन्नू राजा व सतेन्द्र सिंह जाते समय कह रहे थे आज तो बच गए दोबारा भाई के इलाज के लिए रूपए मांग तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२), ३(५) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   2 Aug 2025 12:49 PM IST