- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुरानी बुराई के विवाद पर दो युवकों...
Panna News: पुरानी बुराई के विवाद पर दो युवकों के साथ मारपीट

- बृजपुर थाना की पहाडीखेरा चौकी अंतर्गत
- पुरानी बुराई के विवाद पर दो युवकों के साथ मारपीट
Panna News: बृजपुर थाना की पहाडीखेरा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम सिलधरा में पुरानी बुराई की रंजिश पर से दो युवकों के साथ चार आरोपियों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी बलदाऊ पटैरिया पिता अनिल कुमार पटैरिया उम्र २० वर्ष निवासी ग्राम सिलधरा ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि छोटू यादव निवासी गोपालपुरा द्वारा ३-४ माह पहले मेरी बहिन को गाली देने पर से वाद-विवाद हो गया था जिसका समझौता भी हो गया था उसी बात पर से छोटू यादव बुराई मानता है। घटना दिनांक १४ जुलाई को मैं अपने दोस्त कपिल यादव के साथ गांव में चक्की घर के पास डेयरी वाले गंभीर यादव को दूध देने गया था तभी छोटू यादव निवासी गोपालपुर उसका बहनोई पवन यादव निवासी सिलधरा तथा उनके साथ सुरेन्द्र यादव निवासी सिलधरा, विपिन यादव निवासी पल्हरी एक राय होकर पहुंचे और मेरे साथी कपिल यादव को गालियां देने लगे। मंैने मना किया तो चारों ने विवाद करते हुए मेरे तथा मेरे दोस्त कपिल के साथ मारपीट की गई। मौके पर पहुंचे गंभीर यादव ने हम दोनों को बीच-बचाव कर बचाया। आरोपीगणों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगण के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(३), ३(५) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मेंं लिया गया है।
Created On :   17 July 2025 2:38 PM IST