- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई पवई की...
Panna News: वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई पवई की बैठक सम्पन्न

- वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई पवई की बैठक सम्पन्न
Panna News: वैश्य समाज के सभी घटक दल एवं जातियों के समूह का संगठन वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश तहसील इकाई पवई की विभिन्न विषयों को लेकर 18 जुलाई 2025 शुक्रवार को पवई में बैठक की गई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष मनोज कुमार केसरवानी पन्ना, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंजूलता जैन जिला अध्यक्ष महिला इकाई पन्ना, श्रीमती आशा साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज महिला इकाई पन्ना, बृजेश कुमार चौरसिया जिला अध्यक्ष चौरसिया समाज, अजित कुमार जैन झंडा बाजार पवई, पंकज बहरे युवा इकाई पूर्व जिला अध्यक्ष पन्ना, मधु गुलाब सोनी पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा पवई, वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई पवई अध्यक्ष अजित कुमार जैन, श्रीमती रजनी जैन महिला इकाई तहसील अध्यक्ष पवई सहित उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत संगठन का उद्देश्य व आवश्यक गतिविधियों पर तहसील अध्यक्ष अजित कुमार जैन द्वारा जानकारी दी गई।
जिला अध्यक्ष पन्ना मनोज केसरवानी ने कहा कि हमारे पन्ना जिले के गौरव सुधीर अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के नेतृत्व में संगठन कई महत्वपूर्ण आयामों के साथ सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जो भी लोग संगठन से जुड़ते हैं उन्हें भी संगठन से जुडऩे का कई प्रकार से लाभ होता है परंतु संगठन भी चाहता है कि उसके पीछे अधिक से अधिक सदस्यों की संख्या हो। बैठक में श्रीमती पुष्पलता विनोद कुमार जैन, श्रीमती रजनी आनंद कुमार जैन, श्रीमती विजया नितिन जैन, संजय कुमार जैन बल्लू, रामसिया सोनी, अभिषेक अग्रवाल पत्रकार, प्रहलाद बहरे, गणेश डेंगरे, लखन लाल सेठिया, लल्लन अग्रवाल, अभिषेक जैन मोनू, अशोक कुमार सोनी, मनोज जायसवाल, लक्ष्मीकांत सोनी, रविंद्र कुमार जैन रब्बू, अशोक कुमार जैन नारायणपुरा, सौरभ जैन, जितेंद्र बहरे, अनिल कुमार सहित व्यस्त समाज के प्रमुख नवयुवक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Created On :   19 July 2025 5:43 PM IST