- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- शहीदी दिवस पर हो रही अरदास,...
Pune City News: शहीदी दिवस पर हो रही अरदास, गुरुद्वारों में चल रही लंगर सेवा

भास्कर न्यूज, पुणे। सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर को साहस और शौर्य के प्रतीक के रूप जाना जाता है। 1675 में उन्होंने धर्म, मानवता और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। उनके इस बलिदान की स्मृति में हर साल शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी 24 और 25 नवंबर को शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में शहर के गुरुद्वारे में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कहीं पर अखंड कीर्तन समागम का आयोजन किया जा रहा है तो कहीं पर प्रभात फेरी निकाली जा रही है।
- संगत की अद्वितीय भागीदारी को समर्पित विशेष कार्यक्रम
कैम्प स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार के अध्यक्ष, प्रबंधक समिति तथा धर्म प्रचार समिति के मार्गदर्शन में इस वर्ष संगत ने असाधारण श्रद्धा और उत्साह के साथ विविध कार्यक्रमों में सहभागिता दर्ज की। इसमें 350 से अधिक सहज पाठ पंजीकृत हुए तथा अनेक परिवारों ने प्रेमपूर्वक अतिरिक्त सहज पाठ पूरे किए। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित कीर्तन, दस्तार, ड्रॉइंग व अन्य प्रतियोगिताओं में 660 से अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। वहीं क्विज प्रतियोगिता में 105 प्रतियोगी (उम्र 9–79 वर्ष) जुड़े। कई संगत सदस्यों ने गुरु तेग बहादुर जी की बाणी कंठ व कंठ श्लोक महला-9 में भक्तिभाव से भाग लिया। कैलिग्राफी एवं सजावटी लेखन में 150 प्रतिभागियों ने अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। संगोष्ठी में 20 प्रतिभागियों ने नौवें गुरु के जीवन और संदेशों पर अपने विचार साझा किए। 10 प्रतिभागियों ने गुरु तेग बहादुर जी की पूर्ण बाणी कंठ की, जिनमें सबसे कम उम्र 9 वर्ष रही। एक नन्हे बच्चे द्वारा 2 श्लोकों का सुंदर उच्चारण सभी के लिए प्रेरणा बना। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, सहज पाठ करने वालों को चांदी के सिक्के, तथा बच्चों को बैग, डायरी, स्टेशनरी, ट्रॉफी और स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। इसके साथ ही 350वीं शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा में श्री गुरु तेग बहादुर के साथ ही शहीद मतिदास, सतिदास और भाई दयाल का भी शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। 25 नवंबर तक प्रतिदिन कीर्तन और अरदास का सिलसिला चलता रहेगा। इसके साथ ही अनुयायी लंगर भी ग्रहण करेंगे।
Created On :   25 Nov 2025 1:29 PM IST












