Pune City News: राष्ट्रीय पैरा तैराकी में फिर चैंपियन बने अजय

राष्ट्रीय पैरा तैराकी में फिर चैंपियन बने अजय
  • दिव्यांग तैराक अजय भोसले ने लगातार तीसरे साल स्वर्णपदक जीता
  • तीन रजत पदक भी अपने नाम किया
  • एशियाई स्पर्धा के दरवाजे खुल सकते हैं

भास्कर न्यूज, बारामती। बारामती के वाणेवाड़ी जैसे गांव में रहनेवाले दिव्यांग अजय हिंदूराव भोसले ने तैराकी की प्रतियोगिता में लगातार तीन साल स्वर्ण पदक जीत कर 'अजेय' रहे। हैद्राबाद में जारी 'राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप' में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए अजय ने 200 आईएम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा उन्होंने तीन रजत पदक भी अपने नाम किए। 50 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर फ्री स्टाइल एवं 4 बाय 100 मीटर रिले में वे उपविजेता रहे।

-एशियाई स्पर्धा के दरवाजे खुल सकते हैं

जारी वर्ष में राज्यस्तरीय पैरा तैराकी स्पर्धा के 50 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर फ्री स्टाइल, 200 आईएम तीनों वर्गों में अजय अव्वल आए थे। इस प्रदर्शन के चलते राष्ट्रीय स्पर्धा में उनकी एंट्री हुई थी। नेशनल पैरा ओलिंपिक कमेटी और तेलंगाना पैरा स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से हैद्राबाद में 25 वें नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इससे पहले गोवा में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा के 200 आईएम, 50 मीटर फ्री स्टाईल, 100 मीटर फ्री स्टाइल तीनों स्पर्धाओं में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। 23वें राष्ट्रीय स्पर्धा के 100 मीटर फ्री स्टाइल में भी स्वर्णपदक जीता था। इसके चलते एशियाई स्पर्धा के दरवाजे उसके लिए खुल सकते हैं।

- अभ्यास के लिए आस्ट्रेलिया जाएंगे

विश्व स्पर्धाओं की तैयारी के लिए वे ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। तैराकी में रूचि रखनेवाले अजय गांव के तालाब और नहर में तैरते थे। 2014 में बाइक हादसे में उसका एक पैर नाकाम हो गया। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। टीवी पर देख कर उनमें आत्मविश्वास आया। जिला क्रीड़ा अधिकारी जगन्नाथ लकड़े, खिलाड़ी शशिकांत जेधे, पैरा ओलिंपियन सुयश जाधव की मदद से अजय पुणे के डेक्कन एक्वेटिक्स क्लब में पहुंचा। प्रशिक्षक स्वजस गोडसे, शौर्य करंदीकर ने उनका खेल देखा और प्रशिक्षण देना शुरू किया। यहीं से अजय ने चमक बिखेरना शुरू किया।

कोट-

कुछ सेकंड की वजह से वह पिछड़ गए। नहीं तो इस स्पर्धा में तीन स्वर्णपदक जीत लेता। एशियाई स्पर्धा में खेलने की मंशा है। तैयारी के लिए आस्ट्रेलिया जाउंगा।

Created On :   24 Nov 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story