Pune City News: 9 वर्षीय पोती को 69 वर्षीय दादी ने दी किडनी

9 वर्षीय पोती को 69 वर्षीय दादी ने दी किडनी
क्रोनिक रोग के कारण फेल हो चुकी थीं दोनों किडनियां

भास्कर न्यूज, पुणे। 9 वर्षीय बच्ची का सफल किडनी प्रत्यारोपण मणिपाल हॉस्पिटल, खराड़ी में किया गया। बच्ची को उसकी 69 वर्षीय दादी ने अपनी किडनी दान की। बच्ची की दोनों किडनियां गंभीर क्रोनिक किडनी रोग के कारण पूरी तरह से असफल हो चुकी थीं। हल्का बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद हुए परीक्षणों में पता चला कि उसका हीमोग्लोबिन स्तर केवल 3 ग्राम/डीएल रह गया था और इमेजिंग रिपोर्ट में किडनियां सिकुड़ी हुई पाई गईं।

डॉ. मनीष कुमार माली ने बताया कि बच्ची और दादी के बीच उम्र का अधिक अंतर इस प्रक्रिया को चुनौतीपूर्ण बना रहा था। दादी के विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें किडनी दान के लिए उपयुक्त पाया गया। प्रत्यारोपित किडनी ने तुरंत काम करना शुरू कर दिया और दोनों मरीजों को पोस्ट-ऑपरेटिव केयर में रखा गया।

डॉ. आनंद धारस्कर ने बताया कि बच्चों में किडनी प्रत्यारोपण तकनीकी रूप से अधिक जटिल होता है, क्योंकि उनकी नसें पतली और शरीर का वजन कम होता है। वयस्क की किडनी को छोटे पेट में फिट करने के लिए अत्यंत सटीक वास्कुलर स्यूचरिंग की आवश्यकता होती है। दादी की किडनी लैप्रोस्कोपिक तकनीक से निकाली गई, जिससे उनकी रिकवरी तेज हुई।

बच्ची की दादी ने कहा कि आज उसकी मुस्कान और उसकी बेहतर होती हालत को देखकर ऐसा लगता है जैसे मुझे भी नया जीवन मिल गया हो। हॉस्पिटल डायरेक्टर परमेश्वर दास ने बताया कि मनोवैज्ञानिक सहयोग और उन्नत चिकित्सा सुविधा ने रिकवरी को सहज बनाया। इस बहुविशेषज्ञीय टीम के सफल प्रयास ने एक परिवार को नई उम्मीद और जीवन का संबल दिया।

Created On :   23 Nov 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story