Pune City News: अब औंध तक पहुंचा तेंदुआ, आरबीआई कॉलोनी और सिंध सोसायटी के पास दिखा

अब औंध तक पहुंचा तेंदुआ, आरबीआई कॉलोनी और सिंध सोसायटी के पास दिखा
  • पुणे वन विभाग और रेस्क्यू टीमें सतर्क
  • ड्रोन से निगरानी जारी
  • 1926 पर करें संपर्क

भास्कर न्यूज, पुणे। जंगल से गांवों में पहुंचने वाला तेंदुआ अब शहर में भी दस्तक देने लगा है। रविवार को औंध क्षेत्र में सुबह आरबीआई कॉलोनी और सिंध सोसायटी के आसपास तेंदुए की मौजूदगी देखी गई। इसके बाद पुणे वन विभाग और रेस्क्यू चैरिटेबल ट्रस्ट की टीमों ने तत्काल संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी। दोनों टीमें अभी भी मौके पर मौजूद हैं और क्षेत्र की गहन खोजबीन कर रही हैं। अत्याधुनिक थर्मल ड्रोन, कैमरा और तकनीकी उपकरणों की मदद से तेंदुए की संभावित दिशा का पता लगाने का प्रयास जारी है। वन विभाग के अनुसार, सुबह 4 बजे के बाद तेंदुए का कोई विश्वसनीय फुटेज या प्रत्यक्ष देखा जाना सामने नहीं आया है, लेकिन टीमों ने एहतियातन खोज अभियान जारी रखा है। रात में भी निगरानी और ट्रैकिंग बढ़ाई जाएगी ताकि क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित बना रहे। वन विभाग और रेस्क्यू टीम ने आसपास की सभी सोसायटियों, नागरिकों और गेटकीपर्स को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने लोगों से कहा है कि घबराए नहीं पर सतर्क रहें और किसी भी अनजान हरकत पर तुरंत अधिकारियों को सूचना दें।

1926 पर करें संपर्क

पुणे वन विभाग की नागरिकों से अपील की है कि सतर्क रहें, लेकिन घबराएं नहीं। किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और जिस जानकारी की पुष्टि नहीं है, सोशल मीडिया पर साझा न करें। यदि तेंदुए की कोई गतिविधि दिखाई दे या किसी प्रकार की संदिग्ध हरकत दिखे, तो तुरंत 1926 हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

Created On :   24 Nov 2025 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story