Pune City News: राष्ट्रवादी ने 8 सीटों पर 20-20 लाख देकर उम्मीदवारों को तोड़ा- युवा नेता युगेंद्र पवार का गंभीर आरोप

राष्ट्रवादी ने 8 सीटों पर 20-20 लाख देकर उम्मीदवारों को तोड़ा- युवा नेता युगेंद्र पवार का गंभीर आरोप
राकांपा शरद पवार गुट के युवा नेता युगेंद्र पवार का गंभीर आरोप

भास्कर न्यूज, बारामती। बारामती में इस समय नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। विशेष रूप से, इस चुनाव में भी चाचा-भतीजे के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के भतीजे और राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के युवा नेता युगेंद्र पवार ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। बारामती नगर परिषद चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस के 8 नगरसेवक निर्विरोध चुने गए हैं। इसी को लेकर युगेंद्र पवार ने गंभीर आरोप लगाया है कि जिन सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुआ, उनमें से आठ में से चार सीटों पर उनके उम्मीदवारों को पर्चा वापस लेने के लिए प्रत्येक को 20-20 लाख दिए गए।

युगेंद्र पवार ने यह भी दावा किया कि उनके पार्टी के सभी उम्मीदवारों पर सत्तारूढ़ दल (अजित पवार गुट) की ओर से भारी दबाव डाला जा रहा है। आठ में से लगभग चार सीटों पर हमारे उम्मीदवार थे, और लोगों में चर्चा है कि उन्होंने एक-एक व्यक्ति को 20 लाख दिए। हमारे उम्मीदवार सामान्य परिवार से हैं, कड़ी मेहनत करने वाले हैं। अगर वे 10 साल भी मेहनत करें, तो भी वे 20 लाख नहीं कमा पाएंगे।

युगेंद्र पवार ने आगे कहा, 20 लाख, 25 लाख जो भी राशि है, वह देकर उन्होंने इन चार लोगों को अपने पक्ष में किया है। उनमें से दो उम्मीदवार तो नए ही हमारी पार्टी में आए थे। उन्होंने हमें बताया था कि अगर आप हमें मौका देंगे, तो हम अच्छा काम करके दिखाएंगे। हमें लगा कि उन पर विश्वास करना चाहिए, वे अच्छा काम करेंगे।

Created On :   25 Nov 2025 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story